किसानों की बिगड़ती आर्थिक स्थिति के खिलाफ नवगछिया अनुमंडल में सत्याग्रह करेगी भाकपा माले

नवगछिया :  अखिल भारतीय किसान महासभा एवम भाकपा माले की संयुक्त बैठक गंगानगर कदवा में की गयी. बैठक में किसानों की आर्थिक स्थिति पर गंभीरता से विमोचन किया गया.

nasir-6-july-new2

जिसमे पाया गया कि इस वर्ष  किसानों द्वारा खेत में लगायी गयी पूंजी का आधा भी नहीं निकल पाया. वहीं मक्का की खेती पहले से भी घाटे की खेती है. नोटबंदी ने कृषि की हालत पहले से ही बिगार दिया है,  वही आलू किसानों का लागत भी निकल पाया है. केला किसान तो बाढ़ और नोटबंदी का मार पहले ही झेल चुके हैं, स्थिति किसानों की बहुत बुरी हो चुकी है. इस दौरान भाकपा माले जिला सचिव कामरेड बिंदेश्वरी मंडल ने कहा कि भाजपा किसानों को बांटने की राजनीति कर रहा है. पिछले 3 वर्षों से लगातार कृषि संकट छाया है. किसानों की कमर टूट चुकी है. ऊपर से बैंक का कर्ज है. इसलिए कारपोरेट के बजाए किसानों का पूरा देश में कर्ज माफ होना चाहिए. इसके खिलाफ भागलपुर से किसानों के समर्थन में बिगुल फूंका जाएगा. इसके अलावा किसानों की बिगड़ती आर्थिक स्थिति के खिलाफ कर्ज माफी व सिंचाई की पुख्ता इंतजाम के लिए अखिल भारतीय किसान महासभा संघर्ष करेगी और अखिल भारतीय किसान महासभा भागलपुर द्वारा आलू किसानों की बिगड़ती स्थिति को लेकर नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में आंदोलन भी करेगी.

Whatsapp group Join