नवगछिया में जाह्नवी चौक से इस्माइलपुर तक 55 करोड़ की लागत से बनने वाले रिंग बांध में भू-अर्जन का पेच फंसता जा रहा है। कदवा में पहुंच पथ में फंसी जमीन के मुवावजे के लिए किसान परेशान हैं। इसको ले इस्माइलपुर के मेघलटोला और केलाबारी के किसानों ने बिना मुवावजा और भू-अर्जन के नोटिस के मिट्टी काटने का कार्य रोक दिया है। किसानों ने नवगछिया एसडीओ और जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवेदन देकर बिना भू-अर्जन के मिट्टी नहीं काटने देने की बात कही।

अभियंता और किसानों की में बैठक में नही माने किसान

शनिवार को किसानों के साथ जल संसाधन विभाग के अभियंता की बैठक मेघलटोला में की गई। बैठक में जिला पार्षद बिपिन मंडल भी थे। किसानों ने ठेकेदार और जिला पार्षद पर किसानों को गुमराह करके बिना भू-अर्जन के मिट्टी काटने का आरोप लगाया। बैठक में केलाबारी और मेघलटोला के बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया। किसानों ने साफ शब्दों में कहा कि बिना मिट्टी के मुआवजा दिए हमलोग एक डलिया मिट्टी भी नहीं काटने देंगे। अभियंता ने कहा कि भू-अर्जन में समय लगेगा। इसपर किसानों ने कहा कि चाहे जो हो हम बिना मुआवजा लिए मिट्टी नहीं काटने देंगे।

किसानों ने कहा, नियम कानून ताक पर रखकर काटी जा रही मिट्टी

किसान मुनेश्वर कुमार, राजो मंडल, शंभू मंडल, गोरेलाल मंडल, श्रवण मंडल, बिरजू मंडल, जवाहर पासवान, हरि मंडल, चमकलाल मंडल ने बताया कि नियम कानून को ताक पर रखकर जमीन पर सड़क के दोनों किनारे दो किलोमीटर तक मिट्टी काटी जा रही है। वे तब तक मिट्टी काटते हैं, जब तक बालू नहीं निकल जाते। मिट्टी काटे जाने से हमलोग बर्बाद हो गए हैं। विरोध करने पर डराया-धमकाया जा रहा है।

Whatsapp group Join