नवगछिया: श्याम भक्त मंडल नवगछिया के द्वारा 26 फरवरी सोमवार को नवगछिया से भागलपुर निशान शोभा  यात्रा निकली जाएगी. निशान शोभा यात्रा नवगछिया मारवाड़ी विवाह भवन से सुबह सात बजे निकाली जाएगी. इसकी जानकारी केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ सह अध्यक्ष विष्णु अनुराधा खेतान ने नवगछिया मड़वारी धर्मशाला में प्रेस वार्ता कर दिया. जिसमें की बताया कि निशान यात्रा में हजारों लोगों की संख्या में गाजे बाजे के साथ निकलेगी.

फरवरी को निकलेगी निशाना मंदरौजा खाटूश्याम शोभायात्रा

तेतरी जिरो माइल से​ विक्रमशिला पहुंच पथ पुल तक​ दुरस्त रहे ट्रेफीक

निशाना शोभा यात्रा नवगछिया बाजार घूमते हुए नवगछिया जिरो माइल चौक, तेतरी​दुर्गा मंदिर से विक्रमशिला पहुंच पथ होते हुए, वैभव होटल परिसर में निशाना यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए सर्बत, नाश्ता का सुविधा रहेगा. फिर जगतपुर के पेट्रोल पंप, जहान्वी चौक, बरारी होते हुए माउंट कार्मल स्कूल, तिलकामांझी चौक पर सभी श्रद्धालुओं के उपर पुष्प वर्षा और निशाना यात्रीयों के लिए आरती दिखाते हुए स्वागत किया जाएगा.

फिर कोतवाली चौक भागलपुर में मंदरौजा खाटूश्याम मंदिर निशाना अर्पण किया जाएगा. वहां से फिर लहरी टोला स्थित दल्लो धर्मशाला में सभी श्रद्धालुओं के लिए भंडार की व्यवस्था किया गया है. प्रेस वार्ता में विष्णु अनुराधा खेतान ने बताया कि नवगछिया से भागलपुर जाने के लिए दूरी 35 किलोमीटर है. वहीं राजस्थान के सिक्कर जिला के रिंगर्स में स्थित विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर की दूरी 17 किलोमीटर है जो यहां पुरे बिहार के लिए यह गर्व की बात है.

Whatsapp group Join

वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन से मांग है कि नवगछिया जिरो माइल चौक से विक्रमशिला पहुंच पथ व पुल पर जाने पर सभी श्रद्धालुओं की सुविधा मिले. इस मौके पर सुमीत अग्रवाल, किशन ठंढनीया, अमरेंद्र पाठक, नवगछिया श्याम भक्त मंडल के अध्यक्ष अनिल केजरीवाल, उप सचिव उमंग वर्मा, मनोज चौधरी, नंन्द लाल, मनोज अग्रवाल, गोविंद केडिया, शंभू रुंगटा व अन्य कई लोग मौजूद थे.