नवगछिया : आगामी 26 जनवारी व 21 तारीक को बनने वाले मानव श्रृंखला को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पहले 26 जनवरी को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. जिसमें परेड से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम व हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रशान व जंता के बीच क्रिकेट मैच के आयोजन को लेकर विभिन्न् स्कूलो व प्रशासनिक पदाधिकारीयों को जिम्मेदारी सौपी गई. इस बार 26 जनवरी में एसडीओ के प्रयास से कुछ नया देखने को मिलेगा इस बार विभिन्न् विभागों को अलग अलग झाकी निकालने को कहा गया है.

जिसमें दहेज प्रथा, शराब बंदी, हर घर नल जल, हर घर बिजली, सफाई जैसे कई झांकी देखने को मिलेंगे. इसको लेकर तैयारी करने को भी कहा गया है. साथ ही सभी स्कूलों के प्रार्चाय को अपने विद्यालय में प्रतिभा वान बच्चों को अपनी प्रमिभा दिखाने का मौका देने की बात कही गई. एसडीओ ने कहा की 26 जनवरी को स्वतंत्रता सेनानी, राष्ट्र व अंतराष्ट्रीय स्तर पर पदक लेने वाले बच्चों को भी सम्मानीत किया जायेगा.

इसके बाद आगामी 21 तारीख को बाल विवाह व दहेज प्रथा को लेकर जागरूकता करने के लिये पुरे बिहार में बनने वाले मानव श्रृंखला को लेकर चर्चा की गई. जिसमें एसडीओ ने बताया की इस बार जिला के बोडर को जोडना है. इस लिये सभी प्रखंडो में बीडिओ बैठक कर इस दिशा में लोगों को आगे लायेगे. उन्होने कहा की यह मानव श्रृंखला दहेज खत्म करने को लेकर है तो इसमें महिला व लडकी जितना बड़ चढ़ कर हिस्सा लेगे वह अच्छा होगा. साथ ही सभी विद्यालयों में पांच कक्षा से उपर के बच्चों को भी इसमें हिस्सा लेने को लेकर बीओ के साथ बैठक करने की बात कही गई.

Whatsapp group Join