नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के समीप बाबा पशुपति नाथ ढाबा के पास नवगछिया पुलिस ने एक सफेद रंग की बिना नम्बर की उजले रंग के टाटा जेस्ट के साथ 126 बोतल विदेशी शराब जब्त किया है. रविवार के सुबह आठ बजे नवगछिया थाना के अनि मंजर अहमद खान, सअनि कपिलदेव यादव पहले से लंबित मामलों के अभियुक्त को पकड़ने जीरोमाइल की और जा रहे थे. इस दौरान जीरोमाइल के पास शराब से लदी गारी में बैठे ड्राइवर पुलिस को देख भागने लगे. जिसके बाद नवगछिया पुलिस द्वारा गारी का पीछा किया गया.पीछा करते देख गारी सवार ड्राइवर गारी को सड़क पर छोर हाइवे के किनारे केला खेत में भागने लगा. जिसके बाद नवगछिया थाना के टाइगर मोबाइल आशुतोष, सोनू, राजू ने दोड़कर गारी चालक को पकड़ने का प्रयास किया मगर गारी सवार लोग भागने में सफल रहा. जिसके बाद गारी की तलासी लेने पर गारी के डिक्की और सीट के नीचे से आठ कार्टून विदेसी शराब मिला. आठ कार्टून में 126 बोतल विदेसी शराब मिला. जिसके बाद गारी को नवगछिया थाना लाया गया. वहीं नवगछिया थाना अध्य्क्ष संजय कुमार सुधांशू ने बताया कि गारी में मौजूद कागजात बेगूसराय जिला के बिहटा गुरुदासपुर निवासी रंजीत सिंह के पुत्र सीवेज कुमार के नाम पर है. वहीं थाना अध्य्क्ष ने बताया कि जल्द ही शराब माफियाओं को पकड़ा जायेगा.