बिहार राज्य पथ परिवहन निगम भागलपुर प्रमंडल के लिए पहले चरण में 8 बसों के प्रस्ताव की मंजूरी दी है। एक सप्ताह में 4 बस मिलेगी। इसे लाने के लिए चालक यहां से पटना रवाना हाेंगे। ये चार बसें भागलपुर से पटना के बीच चलेंगी। इनमें एक एसी और तीन डीलक्स बसें होंगी। एसी बस में 44 सीट व डीलक्स में 42 सीट होगी।

दो बसें भागलपुर से सुल्तानगंज, तारापुर, बरियापुर, मंगुेर, लखीसराय, बढ़ैया, बाढ़, बख्तियारपुर होते पटना जाएंगी। इनमें एक एसी और एक डीलक्स बस होगी। जबकि दो बस भागलपुर से अमरपुर, इंगलिश मोड़, बांका, साहेबगंज, संग्रामपुर, गंटामोड़, जमुई, शेखपुरा होते हुए पटना जाएगी। मुंगेर डिपो को दो डीलक्स और जमुई डिपो को दो सेमी डीलक्स बस दी जाएगी।

ग्रामीण क्षेत्रों के लाेगाें काे होगा ज्यादा फायदा

भागलपुर प्रमंडल ने 4 बसाें की मांग की थी। इन बसों में कोलकाता, टाटा, रांची, बोकारो व पटना के लिए चलाना था। लेकिन विभाग ने अभी चार बसों को पटना के लिए शुरू करने का निर्णय लिया है। ये चारों बस ग्रामीण क्षेत्र होते हुए पटना जाएंगी। इससे ग्रामीण क्षेत्रों को लाभ मिलेगा। यात्री अपने गांव से भी पटना के लिए बस पकड़ सकेंगे। परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राम नारायण दुबे ने बताया कि 4 बसों को लाने के लिए चालक एक सप्ताह में पटना रवाना होगे। अभी इन बसों को पटना के लिए चलाया जाएगा।

Whatsapp group Join