भागलपुर : अत्याधुनिक सुविधाओं वाली इएमयू ट्रेन भागलपुर-किऊल के बीच चलाने की तैयारी है. यह इस रूट पर चलने वाली पहली इएमयू होगी. इसके होली से पहले चलने की संभावना है. यह इएमयू जल्द ही भागलपुर लोको शेड पहुंचेगी. कई खूबियों वाली इएमयू में सफर का अनुभव बिल्कुल मेट्रो जैसा होगा. इएमयू ट्रेन चलाये जाने से भागलपुर-किऊल के बीच दूरी महज ढाई घंटे में पूरी होगी. अभी 98 किमी की दूरी को पूरी करने में चार से पांच घंटे लगते हैं.

इधर, जमालपुर-भागलपुर के बीच विद्युतीकरण परियोजना की पूरी होने से यह मुमकिन होगा, जो यह अब लगभग पूरा होने के कगार पर है. कुछ काम बचा है, जिसे सप्ताह भर में पूरा कर लिया जायेगा. बता दें कि किऊल-भागलपुर के बीच रेल विद्युतीकरण का काम 2016 के जून से शुरू हुआ था. पहले फेज में किऊल से जमालपुर तक का काम पूरा हुआ है. दूसरे फेज का भी जमालपुर से भागलपुर तक लगभग पूरा हो गया है.