गोपालपुर : महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू अच्युतानंद सिंह की 14वीं पुण्यतिथि उनके पैतृक आवास पर राधाकृष्ण सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई. संचालन गोपालपुर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शंकर सिंह अशोक ने किया. समारोह के संयोजक शंभू शरण सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया. इस अवसर पर उनके व्यक्तित्त्व व कृतित्त्व पर शंकर सिंह अशोक ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान दर्जनों बार बाबू अच्युतानंद सिंह ने लाठियाँ खाई और 1930 ई के ऐतिहासिक बिहपुर सत्याग्रह में बढ -चढ कर भाग लिया.

1934 से 1936 ई के बीच भागलपुर, हजारीबाग व बक्सर केन्द्रीय कारा में अंग्रेजों ने इन्हें बंद कर दिया था. कारावास में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ 24 दिनों तक लंबी भूख हडताल कर इन्होंने गोरी सरकार के नाक में दम कर दिया था.

इस अवसर पर भागलपुर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष द्वय गिरीश प्रसाद सिंह, गिरिधर राय, बीडीओ गोपालपुर प्रियंका, सीओ मो फिरोज इकबाल, बीएओ रतन कुमार चटर्जी, विधायक प्रतिनिधि अशोक कुमार दादा, प्रमोद बाबू , गुलाबी सिंह, साकेत बिहारी, रोहित शुक्ला, अरुण कुमार, मंटू राय, सुदर्शन बाबू, गोपाल मंडल, प्रभाकर कुमार, रामस्वरूप साह, रामानंद सिंह, बाल्मिकी कुँवर, पं अत्यानंद झा, विश्वास झा सहित बडी संख्या में विभिन्न दलों से जुडे लोगों की मौजूदगी देखी गई. इस अवसर पर सैकडों असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया.

Whatsapp group Join