मुजफ्फरपुर के बाद अब चमकी बुखार ने सीमांचल समेत पूर्वी बिहार में दस्तक दी है। भागलपुर स्थित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल (मायागंज अस्पताल) में बीते 24 घण्टे में चमकी के तीन बीमार बच्चे भर्ती हुए। इनमे से दो बच्ची की मौत हो गयी।

मंगलवार को दोपहर बाद सबौर निवासी प्रीति कुमारी 12 वर्ष को मायागंज अस्पताल के शिशु वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान मंगलवार की रात 10 बजे मौत हो गयी।

रंगरा प्रखंड के साधुपुर गाँव निवासी ज्ञानदेव शर्मा के ढाई साल की बेटी शिवानी कुमारी को चमकी की बीमारी की शिकायत के बाद शिशु वार्ड में बुधवार की सुबह भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत दोपहर डेढ़ बजे हो गयी।

Whatsapp group Join

इसी क्रम में बिहपुर प्रखंड के बभनगांवा निवासी कीरो सिंह के पांच साल के बेटे रमन कुमार को शिशु वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां इसका इलाज चल रहा है। मायागंज अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ खलील अहमद ने पुष्टि करते हुए बताया कि बच्चों को चमकी की बीमारी थी।