पूर्व मध्य रेलवे ने सहरसा और भागलपुर के बीच 15 फरवरी से चलने वाली स्पेशल ट्रेन की परिचालन को स्थायी रूप से बंद कर दिया है. हाल ही में इसकी अवधि बढ़ा कर 30 जून तक की गयी थी. इसके बाद से यह अब बंद है. अभी तक में यह 136 दिन चली.

सहरसा से भागलपुर के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन वाया मुंगेर किया जा रहा था. इस ट्रेन के चलने से सहरसा के अलावा खगड़िया और मुंगेर के यात्रियों को काफी सहूलियत मिल रही थी. स्पेशल ट्रेन में एक एसी चेयरकार, जेनरल और दो एसएलआर बोगी सहित कुल 13 कोच थे.

सावन में कांवरियों को होगी परेशानी

इस सावन भोले बाबा का दर्शन करने के लिए सहरसा से देवघर आने-जाने की राह सहरसा वालों के लिए आसान नहीं होगी. वहीं, बाबाधाम के लिए सहरसा से पर्याप्त बस सेवा भी उपलब्ध नहीं है. पर्यटन विभाग की ओर से अतिरिक्त बस सर्विस देने पर भी कोई फैसला नहीं लिया जा सका है.

Whatsapp group Join

ऐसे में जुलाई से शुरू हो रहे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में सहरसा से देवघर जाने के लिए सुल्तानगंज तक आने में कांवरियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. जेब भी ढीली करनी पड़ेगी. सहरसा के लोगों के लिए इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव 20 फरवरी से सुल्तानगंज स्टेशन पर दिया गया था.