भागलपुर : सरकार गठन के बाद विक्रमशिला के समानांतर पुल निर्माण के काम में तेजी आई है। आचार संहिता समाप्त होने से सभी अटके काम होने लगेंगे। 31 दिसंबर 18 के बाद से इस दिशा में सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से कोई निर्देश जारी नहीं हुआ है। हालांकि विक्रमशिला के समानांतर पुल की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) पर फैसला अब भी मंत्रालय के पास ही अटका हुआ है।

इस पर मंत्रालय की ओर से हरी झंडी मिलते ही प्रक्रिया में तेजी आ जाएगी। इसमें सबसे महत्वपूर्ण यह निर्णय लेना है कि पुल का निर्माण राज्य या केंद्र, कौन करेगा।

दूसरी तरफ डीएम के निर्देश के बाद भू-अर्जन की दिशा में तेजी आएगी। इसमें मुख्य रूप से मखुजान मौजा की 10.98 एकड़, महादेवपुर मौजा की 35.53 एकड़, परबत्ता मौजा की .48 एकड़ और भागलपुर नगर निगम मौजा की 4.41 एकड़ की जमीन पर भू-अर्जन की ओर से काम किया जा रहा है।

Whatsapp group Join

भू-अर्जन अधिकारी की मानें तो मतगणना के बाद इस दिशा में तेजी से काम कराया जाएगा। पुल निर्माण निगम के वरीय परियोजना पदाधिकारी राज सुरेश राय ने बताया कि मंत्रालय से आदेश मिलते ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। .