कार्तिक पूर्णिमा पर विक्रमशिला सेतु पर ट्रैफिक सुगम रहेगा। बेधड़क वाहन दौड़ सकेंगे। सेतु पर रविवार रात दो बजे से भारी वाहनों पर रोक लगा दी गई है। सोमवार को दिनभर भारी वाहनों की सेतु पर आवाजाही नहीं होगी।

भागलपुर और नवगछिया पुलिस ने पूर्णिमा पर गंगा स्नान को आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए यह व्यवस्था बनाई है। भागलपुर पुलिस की महिला पुलिसकर्मियों समेत 50 जवान सेतु पर रहेंगे। भागलपुर के साथ नवगछिया पुलिस के जवान भी बाइक से पेट्रोलिंग करते रहेंगे। सेतु पर कई जगहों पर ट्रॉली लगा कर भारी वाहनों के प्रवेश को रोका जाएगा।

तैनात रहेगी पुलिस

कार्तिक पूर्णिमा पर विक्रमशिला सेतु पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। जाम से निपटने को भागलपुर-नवगछिया पुलिस संपर्क में रहेगी।
आरके झा, डीएसपी, ट्रैफिक

Whatsapp group Join

बेहतर ट्रैफिक के लिए पार्किंग की जगह भी तय

सेतु पर बेहतर ट्रैफिक के लिए पार्किंग व्यवस्था भी बनाई है। महिला आईटीआई, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, पॉलिटेक्निक, बरारी हाईस्कूल, सीएमएस स्कूल समेत अन्य स्थानों पर गाड़ियां पार्किंग होंगी। गंगा स्नान के लिए शहर में जिस रूट से लोग आएंगे, उसी रूट पर बनी पार्किंग में लोग अपनी गाड़ी खड़ी करेंगे।