राज्य मेंे प्रतिदिन बढ़ती भीषण गर्मी और लू को देखते हुए राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह ने सभी जिलाधिकारी एव जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि 22 जून तक बच्चों के पठन पाठन को बंद करने का निर्णय लिया गया है। शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित होकर अन्य कार्य सम्पादित करेंगे। .

सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्राथमिक ,माध्यमिक ,उच्च माध्यमिक विद्यालय में 22 जून तक बच्चों की पठन पाठन को बंद करने का निर्देश दिया है।

मालूम हो कि अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग ने पूर्व में भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए ग्रीष्मावकाश के बाद जिले में सभी प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तरीय विद्यालय का संचालन तीस जून तक प्रात:कालीन पाली में संचालित करने का निर्णय लिया गया था। उक्त आदेश को संशोधित कर अब 22 जून तक विद्यालय में पठन पाठन को बंद करने का निर्णय लिया गया है। .

Whatsapp group Join