रंगरा, गोपालपुर और इस्माइलपुर प्रखंडों के कुल 25 पंचायतों की एक लाख की आबादी को एनएच 31 से जोड़ने वाली रंगरा-सुकटिया सड़क की हालत खराब है। साढ़े आठ किमी लंबी इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। इन खतरनाक गड्ढों में गिरकर रोज बाइक सवार घायल हो रहे हैं। इन तीनों प्रखंड की लाइफ लाइन माने जाने वाली यह सड़क लगभग 25 साल से जीर्णोद्धार की बाज जोह रही है।

कई बार तो इन गड्ढों में चार पहिये वाहन फंस जाते हैं जिससे आवागमन बाधित हो जाता है। अब तक में दर्जनों बाइक सवार गिरकर घायल हो चुके हैं। लगभग 3 माह पूर्व डुमरिया चौक के समीप गड्ढे में अनियंत्रित होकर महिला एवं बच्चों से भरी मैजिक गाड़ी पलट जाने से एक बच्चे की मौत हो गई थी जबकि दर्जनों महिलाएं घायल हुई थीं।

सड़क खराब होने से खासकर रंगरा प्रखंड के तिनटंगा दियारा उत्तरी व दक्षिणी, रंगरा पंचायत और गोपालपुर प्रखंड के डुमरिया चपरघट पंचायत, सुकटिया बाजार पंचायत, करारी तिनटंगा पंचायत के हजारों लोगों को प्रखंड, अनुमंडल, जिला मुख्यालय तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क से हर दिन क्षेत्र के सांसद विधायक आते-जाते हैं। मगर इस सड़क के उद्धार के लिए आज तक किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। यदाकदा लोगों द्वारा चंदा इकट्ठा कर इसमें मिट्टी भरकर चलने लायक बना दिया जाता है। इससे कुछ दिन तक सड़क पर आने-जाने में लोगों को सुविधा होती है।

Whatsapp group Join