मानसी-खगड़िया रेलखंड पर अरैया गांव के पास शनिवार सुबह उस समय बड़ा हादसा टल गया, जब समस्तीपुर से सहरसा जा रही 55566 डाउन पैसेंजर ट्रेन टूटी रेल पटरी से गुजरने से बच गई। रेलवे ढाला के गेटमैन गोरेलाल कुमार ने लाल झंडा दिखाकर ट्रेन रोकी।

सुबह अरैया गांव के नरेश पासवान की नजर टूटी पटरी पर पड़ी। उन्होंने इसकी सूचना अन्य लोगों को दी। ग्रामीण मनीष, उमेश, मोनू आदि ने निकट के पांच किमी स्थित रेलवे ढाला के गेटमैन को इसकी सूचना दी। गेटमैन ने लाल झंडा लगाकर ट्रेन को रुकवा दिया। गैंगमैन ने टूटी पटरी में जुगल प्लेट लगाया। लगभग आधा घंटा बाद पटरी ठीक होने पर मानसी रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेन को रवाना किया गया।

ट्रेन गुजरने के बाद पीडब्ल्यूआई के नेतृत्व में टूटी रेल पटरी को कर्मियों ने बदला। खगड़िया स्टेशन अधीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि 30 किमी प्रति घंटे के कॉशन पर डाउन लाइन पर ट्रेन चलाई जा रही है।

Whatsapp group Join