ख़रीक  : पंचायत के अठनियाँ गांव में आयोजित मां भगवती क्लब के द्वारा दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन सेमी फाइनल एवं फाइनल मुकाबला हुआ. पहले सेमीफाइनल में खरीक एवं अठनियाँ के बीच खेला गया. जिसमें अठनियाँ 35 अंक प्राप्त कर खरीक को 4 अंक से पराजित किया वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में राघोपुर एवं खरीक बी के बीच खेला गया जिसमें खरीद ने राघोपुर को 8 अंको से पराजित किया इस मैच में खरीक बी ने 35 अंक एवं राघोपुर ने 27 अंक प्राप्त किया फाइनल मुकाबला खरीद बी एवं अठनियाँ के बीच खेला गया जिसमें अठनियाँ ने 36 अंक प्राप्त किया और खरीक ने 24 अंक प्राप्त किया तथा खरीद बी 12 अंको से पराजित हो गया और अठनियाँ की जीत हुई

पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के जिला महामंत्री सच्चिदानंद महतो एवं विशिष्ट अतिथि अभाविप के विश्वविद्यालय संयोजक संजय झा,अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हैप्पी आनंद सुमित कुमार मंचानंद महत्व ने सभी विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया.मुख्य अतिथि सच्चिदानंद मेहता एवं हैप्पी आनंद ने कहा यह खेल देसी एवं कम खर्चीला है इस खेल के माध्यम से आपसी भाईचारा एवं सामाजिक सौहार्द बढ़ता है खिलाड़ी के लिए अनुशासन सर्वोपरि है एक अनुशासित युवा ही अच्छा खिलाड़ी बन सकता है वहीं संजय झा ने कहा कबड्डी के माध्यम से युवाओं का शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है तथा टीम भावना विकसित होती है.

इस खेल का और प्रचार-प्रसार होना चाहिए इस कबड्डी प्रतियोगिता के संयोजक प्रियांशु राज थे पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हैप्पी आनंद भारद्वाज ने किया वहीं रेफरी की भूमिका में हीरालाल कुमार राजकुमार व स्कोरर के रूप में आदित्य कुमार ने अपना योगदान दिया. इस कार्यक्रम में अभाविप के प्रखंड संयोजक गुलशन कुमार सह संयोजक दीपक कुमार गौरव कुमार सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे.

Whatsapp group Join