भागलपुर : होली में परदेस से घर लौटने वाले के लिए रेलवे ने गांधीधाम (गुजरात) से भागलपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन छह मार्च की शाम गांधीधाम से खुलेगी और आठ मार्च की शाम भागलपुर पहुंचेगी. वहीं, वापसी में यह ट्रेन नौ मार्च को भागलपुर से गांधीधाम के लिए रवाना होगी और 11 मार्च को सुबह आठ बजे गांधीधाम पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 09451/52 स्पेशल ट्रेन 20 कोचों के साथ गांधीधाम-भागलपुर के बीच एक-एक फेरा लगायेगी. पूर्वी रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

मुंगेर के रास्ते बरौनी-मुजफ्फरपुर होकर चलेगी ट्रेन

यह होली स्पेशल ट्रेन भचाऊ, समखियाली, ध्रांगधरा, अहमदाबाद, नडियाद, दाहोद, रतलाम, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना जंक्शन, भरतपुर, अचनेरा, मथुरा जंक्शन, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर मध्य, लखनऊ, गोंडा जंक्शन, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, बापुदाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी जंक्शन, बेगूसराय, मुंगेर और सुल्तानगंज स्टेशन में दोनों दिशाओं में रूकेगी.

स्पेशल ट्रेन में रहेगा सेकेंड एवं थ्री एसी :

Whatsapp group Join

इस ट्रेन में सेकेंड एसी एक, थ्री एसी के तीन कोच, शयनयान श्रेणी के 10 कोच, साधारण श्रेणी के चार कोच, एसएलआर सहित 20 कोच होंगे.