पटना : बिहार एनडीए में सभी 40 सीटों पर बंटवारा हो गया है. यहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और लोक जनशक्ति पार्टी के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है. इसमें बीजेपी और जदयू को 17-17 सीटें तथा और एलजेपी को 6 सीटें मिले है. हालांकि अभी उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं हुए हैं.

जदयू के खाते में वाल्मीकि नगर, झंझारपुर, सीतामढ़ी, सुपौल, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, मधेपुरा भागलपुर, गोपालगंज, सि‍वान, मुंगेर, बांका नालंदा, गया, जहानाबाद, और कराकट की सीट गई है.

दूसरी तरफ, राम विलास पासवान की पार्टी लोजपा को हाजीपुर, जमुई, समस्तीपुर, वैशाली, खगड़िया और नवादा सीट मिली है.

Whatsapp group Join

बीजेपी की बात करें तो उसके खाते में दरभंगा, मधुबनी, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, मुजफ्फरपुर, उजियारपुर, शिवहर, छपरा, औरंगाबाद, महाराजगंज, अररिया, प,चंपारण, पू. चंपारण, बांका और बेगुसराय की सीट आई है.