भागलपुर में शुक्रवार को कोरोना के एक साथ रिकॉर्ड 84 नए मामले सामने आए। इनमें विजिलेंस के डीएसपी, कमिश्नर के नाजिर समेत शहरी क्षेत्र के 24 लोग कोरोना के शिकार हुए हैं।

इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव पाये गये जदयू नेता की पत्नी व एक भाजपा नेता, दो मीडियाकर्मी, मायागंज अस्पताल का एक हेल्थ मैनेजर व तीन ओटी असिस्टेंट, सदर अस्पताल के आधा दर्जन स्वास्थ्यकर्मी पॉजिटिव पाये गये हैं। इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा जहां 158 पर पहुंच गया, वहीं जिले का आंकड़ा 867 पर पहुंच गया। सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि 58 वर्षीय मुंदीचक निवासी जो कि विजिलेंस के डीएसपी हैं वे कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।

इसके अलावा 38 वर्षीय कमिश्नर के नाजिर, 35 व 45 वर्षीय दो मीडियाकर्मी, रेलवे कॉलोनी निवासी 54 वर्षीय एक रेल कर्मचारी, मारवाड़ी पाठशाला के समीप रहने वाले एक भाजपा नेता, बूढ़ानाथ निवासी एक जदयू नेता की 58 वर्षीय पत्नी, हबीबपुर निवासी 28 वर्षीय युवक, खरमनचक निवासी 18 वर्षीय युवक, बाल्टी कारखाना निवासी 27 वर्षीय युवक, विवेकानंद कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय युवक, आदमपुर निवासी 52 वर्षीय महिला, गुड़हट्टा चौक निवासी 50 वर्षीय महिला व 20 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव पायी गयी हैं। इसके अलावा नाथनगर क्षेत्र निवासी 50 व 59 वर्षीय अधेड़ भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

Whatsapp group Join

सदर अस्पताल के एसएनसीयू से लेकर टीबी केंद्र तक फैला कोरोना

जांच रिपोर्ट में सदर अस्पताल के विभिन्न विभागों में तैनात आधा दर्जन लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। टीबी वार्ड में तैनात 45 वर्षीय टेक्नीशियन, 38 वर्षीय नर्स, सदर अस्पताल के एसएनसीयू में तैनात 40 वर्षीय नर्स, फ्लू कॉर्नर में तैनात 55 वर्षीय कर्मचारी व 47 व 50 वर्षीय दो अन्य स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

मायागंज अस्पताल के हेल्थ मैनेजर को कोरोना, छह क्वारंटाइन

मायागंज अस्पताल का 40 वर्षीय हेल्थ मैनेजर कोरोना पॉजिटिव पाया गया तो उसके संपर्क में आये मायागंज अस्पताल के हॉस्पिटल मैनेजर समेत छह हेल्थ मैनेजर कोरोना जांच के लिए सैंपल देने के बाद होम क्वारंटाइन हो गये। अब पूरे अस्पताल के इलाज समेत अन्य सेवाओं के प्रबंधन की जिम्मेदारी अस्पताल की दो महिला हेल्थ मैनेजरों पर आ गयी है। इसके अलावा शुक्रवार को मायागंज अस्पताल के इमरजेंसी स्थित ऑपरेशन थिएटर में तैनात तीन ओटी असिस्टेंट भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इसके अलावा आठ जुलाई से लेकर अब तक पुल जांच के तहत लिये गये कुल सैंपल में से 29 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।

आदमपुर क्षेत्र में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत

आदमपुर क्षेत्र निवासी एक और कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की मौत शुक्रवार को हो गयी। इसके पहले छह जुलाई को आदमपुर क्षेत्र के बैंक कॉलोनी निवासी एक कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की मौत हो गयी थी। इसी के साथ जिले में कुल कोरोना मृतकों का आंकड़ा 11 पर पहुंच गयी। जोगसर थानाक्षेत्र के आदमपुर निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग को सांस लेने में तकलीफ, सर्दी-बुखार व गले में दर्द की शिकायत के साथ सात जुलाई को मायागंज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। इनका सैंपल लेने के बाद मायागंज अस्पताल के कोरोना लैब में जांच कराया गया तो ये कोरोना पॉजिटिव पाये गये। यहां पर इनका डॉ. विनय कुमार की यूनिट में आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा था।