भागलपुर विधानसभा में भाजपा के परंपरागत वाेटर ज्यादा हैं। सीट शेयरिंग से पहले यह माना जा रहा था कि यह भाजपा की झाेली में ही रहेगी अाैर यहां से सैयद शाहनवाज हुसैन काे टिकट मिलेगा। लेकिन सीट बंटवारे में यह सीट जदयू के खाते में चली गई अाैर जदयू विधायक अजय मंडल काे टिकट मिल गया।

इसकाे लेकर शाुरुअाती दाैर में शाहनवाज खेमे के समर्थकाें की नारागजी का सामना भी भाजपा काे करना पड़ा था। शाहनवाज समर्थकाें ने हंगामा भी किया था। बाद में नाराज समर्थकाें काे समझाने का प्रयास हुआ सफलता भी मिली। पर इस खीचतान अाैर हंगामा का असर वाेटराें पर पड़ना लाजिमी है।

सियासी जानकार इन्हीं कारणाें काे अाधार बनाकर भागलपुर में कम वाेटिंग की वजह बता रहे हैं। छह विधानसभा में सबसे कम वाेटिंग भागलपुर में ही हुई है। केवल 45.5 % वोटिंग हुई

Whatsapp group Join