भागलपुर महोत्सव के पहले दिन लोक गायिका देवी के गीतों पर भागलपुर वासी झूमेंगे। वे यहां संध्या में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देगी। उद्घाटन सत्र के लिए वरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जा रहा है। प्रथम दिन ही स्वस्ति नित्या की प्रस्तुति होगी। टाउन हॉल में 26 से 30 दिसंबर तक महोत्सव होगा।

महोत्सव के दूसरे दिन लोकगीत गायन जूनियर, सीनियर के अलावा फैंसी ड्रेस, फिल्मी गीत गायन प्रतियोगिता होगी और फॉक स्टार सत्येन्द्र सिंह संगीत की प्रस्तुति होगी। श्रीकृष्ण क्लब बरारी का लघु नाटक का मंचन होगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष मो. जियाउर रहमान, संयोजक नरेश साह व सलाहकार रमण कर्ण ने बताया कि तीसरे दिन मशहूर गजल गायिका नंदिता चक्रवर्ती, शशि शंकर मिश्र, प्रीतम मिश्र, मो. कमाल गजल व भजन पेश करेंगे।

उपाध्यक्ष विजया मोहिनी व सत्यनारायण प्रसाद ने बताया कि चौथे दिन राष्ट्रीय कवि सम्मेलन होगा जिसमें नैनीताल की गौरी मिश्र, बंगाल के बांके बिहारी, आगरा के भूषण रागी, दिल्ली के डॉ. प्रतीक गुप्ता, विलासपुर के देवेन्द्र परिहार कार्यक्रम में शरीक होने की संभावना है। इसी दिन क्लासिकल नृत्य, पेंटिंग, ग्रुप डांस, मॉडलिंग का सेमीफाइनल होगा। सचिव डाॅ. संजय निराला ने बताया कि अंतिम दिन मंजूषा पेंटिंग, एकल नृत्य, लोकनृत्य एवं देशभक्ति गीत एवं मॉडलिंग के साथ-साथ देश के नामचीन कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी।

Whatsapp group Join