भागलपुर : लंबे समय से प्रतिक्षा करने के बाद शुरु हुई स्वचालित सीढ़ी दो दिन बाद खराब हो गई। खराब होने की वजह कोई तकनीकी समस्या नहीं बल्कि गुटखा थूकने की वजह से हुई।

यात्रियों द्वारा एस्केलेटर के बीच दूरी पान-मसाला थूक दिया था। जिसकी वजह से एक लेन बंद हो गया। बिजली विभाग की टीम को शनिवार इसेठीक करने में चार घंटे मशक्कत करना पड़ा। जब एस्केलेटर में लगी मशीन को खोला गया तो उसमें गुटखा की खाली पुड़िया, कंकड़ व कचरा मिला। मशीन की सफाई करके फिर से चालू किया गया।

रेलवे के अफसरों ने बताया कि एस्केलेटर की सीढ़ियों के बीच कंकड़ या गुटखा या पान कोई थूक देगा तो मशीन काम करनी बंद कर देगी।

Whatsapp group Join

सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर :

एस्केलेटर से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने और उतरने वाले यात्रियों पर सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी। इसके लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके पीछे रेलवे की मंशा यह है कि कोई भी यात्री एक्सेलेटर पर कचरा नहीं फेंके। कैमरे में कचरा फेंकने वालों की शिनाख्त कर उससे जुर्माना या मुकदमा दर्ज किया जाएगा।