भोलानाथ पुल के पास शांति फ्यूल पेट्रोल पंप पर एक बैंकर को कम पेट्रोल देने पर गुरुवार को जमकर हंगामा बरपा। मामला इतना बढ़ा कि बात पुलिस तक जा पहुंची। इशाकचक पुलिस की माैजूदगी में बैंकर के बाइक से पेट्राेल निकालकर मापा गया ताे पेट्राेल कम मिला। बैंकर के अाराेप सही पाए गए अाैर तत्काल पेट्राेल पम्प से पैसे वापस करवाए गए। इसके बाद ही मामला शांत हुअा।

बैंकर कृष्णनंदन कुमार ने बताया, सुबह करीब 11 बजे दफ्तर जाने के दौरान बाइक में पेट्रोल डलवाने वे पम्प पहुंचे थे। उन्होंने 210 रुपए का पेट्रोल मांगा। पम्प कर्मचारी ने पेट्रोल डाला, लेकिन उसके माप पर उन्हें शक हुआ। इसके बाद उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। उन्हें देख पेट्रोल डलवा रहे अन्य लोगों ने भी हंगामा शुरू कर दिया। मामला बढ़ा तो इशाकचक थाने तक पहुंच गया।

इस दौरान पेट्रोल पंप संचालक ने बाइक मिस्त्री को बुलाकर गाड़ी से पेट्रोल निकलवाया। बाइक से निकला पेट्रोल बेहद कम था। आक्रोशित लोगों ने बताया, शांति फ्यूल पेट्रोल पंप द्वारा पेट्रोल कम दिए जाने कि शिकायत हमेशा मिलती है। पुलिस ने बताया, कैसे टंकी में कम तेल गया, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया, कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है। यह जांच का विषय है। कंपनी के सीनियर अफसरों से इसकी शिकायत होगी।

Whatsapp group Join