मॉडल करियर सेंटर के द्वारा प्रमंडलस्तरीय तीन दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन 14 दिसंबर से सैंडिस कंपाउंड में होगा। इस मेला में करीब 15 सौ वैकेंसी है। इसमें 11 कंपनी भाग लेगी।

इस नियोजन मेले सुरक्षा गार्ड व हेल्पर को नौ हजार से 15 हजार रुपये, कृषि सेल्स ट्रेनी के लिए आठ हजार से 15 हजार रुपये, मार्केटिंग सेल्स ऑफिसर को 10 हजार, कम्प्यूटर ऑपरेटर, अकाउंटेंट, टेक्नीशियन को 10 हजार से लेकर 20 हजार रुपये, सोशल सर्विस जिला व प्रखंड समन्वयक को 10 हजार, मल्टी लेवल ग्राफिक्स डिजायनर, सेल्स मैनेजर आदि के लिए 10 हजार 500 रुपये से लेकर 25 हजार रुपये तक प्रति माह सैलेरी की नौकरी मिल सकती है।

मॉडल कॅरियर सेंटर के यंग प्रोफेशनल तारा अमित ने बताया कि नियोजन मेला में वैसे युवक-युवतियां ही शामिल हो सकते हैं जिनका नियोजनालय में नाम है। 14 से 16 दिसंबर तक चलने वाले नियोजन मेला में अभ्यर्थियों को बायोडाटा, प्रमाणपत्र की फोटो कॉपी व फोटो लाना अनिवार्य है। इसमें युवाओं को करियर के बारे में मार्गदर्शन दिया जायेगा।

Whatsapp group Join