भागलपुर : स्थानीय स्तर पर हवा का निम्न दाब बनने के कारण मंगलवार से मौसम में बदलाव की उम्मीद है। आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे। 29 तक जिले में कहीं-कहीं बूंदाबांदी की भी संभावना बनी हुई है। 28 मई को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण तापमान में गिरावट आएगी। इससे उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है।

उधर, सोमवार को उमस भरी गर्मी ने लोगों का खूब पसीना छुड़ाया। लोग घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। उमस इतनी थी कि घर का कूलर और पंखा भी फेल नजर आया। बीएयू के मौसम विभाग में सोमवार को अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 38 और 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इस दौरान 77 फीसद नमी के साथ औसतन तीन किलोमीटर की गति से पूर्वा हवा चलती रही।

अगले चार दिनों तक आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे। स्थानीय स्तर पर हवा का निम्न दाब बनने से कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। – प्रो. बीरेंद्र कुमार, नोडल पदाधिकारी, बीएयू मौसम विभाग।

Whatsapp group Join