प्रवासी मजदूर जैसे-जैसे जिले में आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। बुधवार सुबह जारी हुई रिपोर्ट में भागलपुर जिले के तीन प्रखंडों में 12 कोरोना पॉजिटिव मिले। एक दिन में इतनी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज जिले में पहली बार मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 59 पर पहुंच गयी। इनमें से आठ मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

कहलगांव व सन्हौला प्रखंड से पांच-पांच, जबकि जगदीशपुर प्रखंड से दो कोरोना मरीज मिले हैं। इन सभी को एंबुलेंस से बुधवार दोपहर तक जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) पहुंचाया गया। अस्पताल के नोडल प्रभारी डॉ. हेमशंकर शर्मा के मुताबिक, सभी 12 मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है।

प्राथमिक जांच में इन मरीजों में कोई समस्या नहीं पायी गयी है। सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि कहलगांव प्रखंड की मदारगंज निवासी 45 वर्षीय, 35 वर्षीय, 25 व 20 वर्षीय और वहीं एकदारा निवासी 32 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं सन्हौला प्रखंड के भवानीपुर निवासी 33 वर्षीय, 38 वर्षीय व 25 वर्षीय दो युवक और इसी प्रखंड के महेशखोर निवासी 49 वर्षीय अधेड़ व जगदीशपुर प्रखंड के पुरैनी गांव निवासी 18 एवं 27 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। सभी को संबंधित प्रखंड में बनाये गये क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। सुबह चिकित्सकों की टीम एंबुलेंस लेकर संबंधित क्वारंटाइन सेंटर गयी थी। वहां से सभी को जेएलएनएमसीएच लाया गया।

Whatsapp group Join