ठंड को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और गैरसरकारी स्कूलों में कक्षा पांच तक की पढ़ाई 15 जनवरी तक नहीं होगी। कक्षा छह से 10 तक का पठन-पाठन का कार्य सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक संचालित किया जाएगा। डीएम प्रणव कुमार ने स्कूल बंद करने का आदेश बुधवार को जारी किया है।

ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को देखते हुए सरकारी और गैर सरकारी सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में पठन-पाठन कार्य बंद रहेगा।

यह आदेश स्कूल पूर्व शिक्षा के सभी सरकारी और गैरसरकारी संस्थानों पर भी लागू होगा। डीएम ने धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। ठंड को देखते हुए 19 दिसंबर से ही स्कूलों को बंद किया गया है।

Whatsapp group Join