एसएम कॉलेज में मतगणना शाम सात बजे तक चलती रही और उसके बाद वहां विजेताओं का निर्णय हो सका। हालांकि वहां गलती नहीं हो इसलिए प्राचार्य के निर्देशानुसार मतगणना में कोई लापरवाही नहीं हो का पूरा ध्यान रखा गया। गिनती कर तीन बार वेरिफिकेशन किया गया।

मतदान के बाद पता चला कि ज्यादातर छात्राओं ने एबीवीपी को पसंद किया है। यहां अध्यक्ष सहित विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पदों पर भी एबीवीपी को विजय मिली।

इसमें उपाध्यक्ष निर्दलीय थी। वहीं छह विवि प्रतिनिधि में गठबंधन से सिर्फ पूर्णिमा ही जीतीं। छात्राओं ने जीत के बाद उसे बधाई दी और गुलाल लगाए। प्राचार्य ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी।

Whatsapp group Join