पिस्टल और गोली के साथ गिरफ्तार प्रतीक गुप्ता (एमपी द्विवेदी रोड) को तिलकामांझी पुलिस ने रविवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस मामले में तिलकामांझी थाने के दारोगा पीएन राय के बयान पर मामला दर्ज किया गया है।

इसमें प्रतीक के अलावा उसके दो साथी अमित कुमार (सुपर मार्केट के बगल में, पटलबाबू रोड) और विकास कुमार (सिकंदरपुर पानी टंकी के पास) को पुलिस ने आरोपी बनाया है। पुलिस ने प्रतीक की नई आई-ट्वेंटी कार को भी जब्त किया है, जिस पर उक्त तीनों युवक सवार थे। पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम को तीनों उक्त कार पर सवार होकर सदर अस्पताल के शौचालय के पास जमा हुए थे। वहां तीनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

तीनों किस वारदात को अंजाम देने के लिए वहां जुटे थे, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस तीनों आरोपियों के क्रिमिनल ब्रैकग्राउंड को भी खंगाल रही है। तीनों पुलिस को देखते भागने लगे। पुलिस ने कार समेत प्रतीक को पकड़ लिया, जबकि उसके दो साथी अमित और विकास फरार हो गए। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें एक अॉटोमेटिक पिस्टल मिला। मैगजिन में 7.65 की दो गोली लोड थी।

Whatsapp group Join