सीईटी-बीएड 2018 की परीक्षा के लिए सभी आठ केन्द्रों पर तैयारी हो गई है। परीक्षा 15 जुलाई को सुबह नौ बजे से होगी। परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होगी।

शनिवार को सभी आठ केन्द्रों पर जैमर लगा दिया गया। भागलपुर में आठ केन्द्रों पर परीक्षा होगी। इनमें टीएनबी, मारवाड़ी, टीएनबी लॉ कॉलेज, एसएम कॉलेज, तिमांविवि के बहुद्देशीय प्रशाल, जिला स्कूल, मारवाड़ी पाठशाला और मिरजानहाट इंटरस्तरीय स्कूल शामिल हैं। एसएम कॉलेज की प्राचार्या अर्चना ठाकुर ने कहा कि 8 बजे से छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।

अभ्यर्थी रखें ध्यान
मारवाड़ी पाठशाला के केन्द्राधीक्षक ने बताया कि ई-एडमिट कार्ड के साथ एक पोस्टकार्ड साइज कलर फोटो लाना है, जो एडमिट कार्ड के साथ निकलने वाले एक फार्म- 20 पर चिपका कर जमा करना होगा। यह केन्द्र पर जमा करना होगा। ब्लू या ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन लाना होगा। इससे ओएमआर शीट भरा जा सकेगा। परीक्षा केन्द्र पर सभी अभ्यर्थियों को अपने अंगूठे का निशान भी देना होगा।

Whatsapp group Join

क्या नहीं करें
अभ्यर्थी अपने साथ कोई किताब, कागज, कैमरा, ब्लूटूथ, मोबाइल, इलेक्ट्रानिक सामान नहीं लाएं। लड़का या लड़की फुल बांह वाला कपड़ा पहन कर नहीं आएं। वहीं वे छात्र-छात्राएं जूता-मोजा पहनकर नहीं आएं बल्कि। हाफ बांह वाले कपड़े के साथ चप्पल या सैंडल पहन कर ही आना है।