बिहार राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखना बहुत आसान हो गया है | ये ऑनलाइन सुविधा EPDS Bihar Portal के माध्यम से दी जा रही है

बिहार राशन कार्ड सूची | Bihar Ration Card List

हमारा ये लेख उन लोगों के लिए समर्पित है जो ऑनलाइन राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखना चाहते हैं | हमारी कोशिश है के आसान से आसान शब्दों में ये प्रक्रिया आपको समझा सकें ताकि आपको ये काम करने के लिए किसी की मदद की जरुरत न पड़े | फिर भी अगर किसी परेशानी का सामना कर रहे हों तो हमें कमेंट में जरूर बताएं |

  • जिलेवार राशन कार्ड सूचि देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पेज पर जाएँ
  • पेज खुलने के बाद आपको बिहार के सभी जिलों की लिस्ट दिखेगी

Status Link 1 : http://epds.bihar.gov.in/AwedanStatus.aspx

Card Download Link 2 : http://epds.bihar.gov.in/CardDetailsBH.aspx

Whatsapp group Join
  • अपने जिले के नाम के आगे Rural या Urban लिंक पर क्लिक करें

नोट : अगर आप ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले हैं तो “Rural” पर क्लिक करें अगर शहरी क्षेत्र के हैं तो “Urban” पर क्लिक करें

  • क्लिक करने के बाद पेज खुलने का इंतज़ार करें
  • अब आपको उस जिले के सभी ब्लॉक दिखाई देंगे
  • अपने ब्लॉक के नाम पर क्लिक करें
  • आप आपको उस क्षेत्र के पंचायत, शहर या कसबे का नाम आपको दिखेगा | अपनी जगह के नाम पर क्लिक करें
<img class=”i-amphtml-intrinsic-sizer” role=”presentation” src=”data:;base64,” alt=”” aria-hidden=”true” />
  • इसके बाद आपको अपना गाँव का नाम चुनना होगा
<img class=”i-amphtml-intrinsic-sizer” role=”presentation” src=”data:;base64,” alt=”” aria-hidden=”true” />
  • आप आपको आपके एरिया में आने वाले सभी राशन कार्ड की दुकानों की डिटेल दिखेगी | अपने एरिया की एफपीएस शॉप के नाम पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपको उस क्षेत्र के सभी राशन कार्ड धारकों के नाम और राशन कार्ड संख्या दिखाई देगी
  • विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करिये