पटना। महाराष्ट्र और गुजरात के समुद्री तट से बुधवार को टकराने वाले तूफान ‘निसर्ग’ का असर बिहार में भी दिखेगा। गुरुवार की शाम से बादल छायेंगे और कुछ-कुछ जगहों पर बारिश होगी, जबकि शुक्रवार को लगभग पूरे पटना सहित बिहार में आंधी चलेगी और बारिश हो सकती है। 40-50 किमी की रफ्तार से आंधी भी चलेगी। कहीं-कहीं ठनका भी गिर सकता है।

मौसम विभाग पटना के अनुसार निसर्ग दक्षिण-पश्चिम की ओर बिहार से प्रवेश करेगा। इसलिए दक्षिण-पश्चिम बिहार के जिलों बक्सर, भोजपुर, भभुआ, रोहतास, जहानाबाद, औरंगाबाद आंधी के साथ बारिश होगी।

हालांकि बिहार में इसका असर हवा के कम दबाव वाले क्षेत्र के रूप में होगा और उत्तर-पूर्वी बिहार के जिलों सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया होते हुए पूर्व की ओर निकल जाएगा।

Whatsapp group Join