बिहार बाेर्ड ने इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा 1 मई से शुरू होगी और 10 मई तक चलेगी। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। परीक्षा का आयोजन 1 मई से 10 मई के बीच दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 12:45 बजे तक आयोजित होगी तथा दूसरी पाली की परीक्षा का आयोजन दोपहर 1:45 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे के बीच किया जाएगा। परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट तक का समय विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने और समझने के लिए दिया जाएगा।

ये हैं परीक्षा कार्यक्रम, 10 मई तक चलेगा एग्जाम

तारीख पहली पाली दूसरी पाली

एनआरबी (आईएससी, आईकॉम) एमबी (आईएससी, आईकॉम

फाउंडेशन कोर्स (वोकेशनल)

Whatsapp group Join

एंटरप्रेन्योरशिप (आईकॉम) मल्टीमीडिया एंड वेब टेक्नोलॉजी

इंग्लिश (वोकेशनल कोर्स) योगा एंड फिजिकल एजुकेशन (आईए)

बायोलॉजी (आईएससी) वोकेशनल ट्रेड 2

वोकेशनल ट्रेड 1 (वोकेशनल)

म्यूजिक (आईए) हिस्ट्री (आईए)

वोकेशनल ट्रेड 3 -वोकेशनल कोर्स

एग्रीकल्चर (आईएससी) बिजनेस स्टडीज (आईकॉम)

लैंग्वेज सब्जेक्ट (आईएससी, आईकॉम) ज्योग्राफी (आईए)

आरबी हिंदी (वोकेशनल) इकोनॉमिक्स (आईकॉम)

मैट्रिक का मार्कशीट व सर्टिफिकेट 28 तक भेजा जाएगा

बिहार बाेर्ड ने मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 2019 का अंकपत्र, प्रोविजनल सर्टिफिकेट एवं क्रॉस लिस्ट विद्यालयों को वितरण के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भेजने की तिथि निर्धारित कर दी है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा का मार्कशीट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट एवं क्रॉस लिस्ट पूर्णिया, मुंगेर एवं भागलपुर प्रमंडल के जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में 28 अप्रैल को उपलब्ध करा दिया जाएगा, 29 अप्रैल से बांटा जा सकेगा। कोसी एवं तिरहुत प्रमंडल के जिलों के डीईओ कार्यालय में 1 मई तक सारी चीजें उपलब्ध करा दी जाएंगी।