बिहपुर के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में गुरुवार को लोकसभा के दूसरे चरण के मतदान में लोगों में काफी उत्साह दिखा। लोगों में उत्साह का आलम यह था की सुबह 6.30 बजे से लाइन लगनी शुरू हो गयी थी। .

बिहपुर के 83 मतदान केंद्रों में से करीब 15-20 बूथों ने ईवीएम में आयी खराबी के कारण लोगों में काफी आक्रोश दिखा, लेकिन प्रशासन द्वारा ईवीएम को बदल कर मतदान करवाया गया। वहीं बिहपुर में बूथ संख्या 112 को पहली बार सखी मतदान केंद्र बनाया गया था पर सुविधा के नाम पर कुछ नहीं था। सखी बूथों पर दो-चार बैलून टांग कर कोरम पूरा कर लिया गया था। .

वहीं पहली वार वोट कर रहे युवाओं ने काफी उत्साह देखने को मिला। सीओ रतन लाल ने बताया कि प्रखंड में कुल 60 प्रतिशत मतदान हुआ।.

Whatsapp group Join

कजरैली। सुबह से ही मतदान के लिए कजरैली, गौराचोकी, बेलसिरा मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की भीड़ लगी रही। सिमरिया व बेलसिरा बूथ पर ईवीएम ऑपरेट की जानकारी नहीं होने के चलते मतदान आधा घंटा देर से शुरू हुई। बूथ 67 पर 102 वर्षीय अझोला देवी ने मतदान किया। इसी केंद्र पर दिव्यांग पति-पत्नी शंकर साह व रिंकु देवी ने लोगों से सहयोग से वोट डाले।.