भागलपुर : नवंबर महीना का आखरी समय बीत रहा है , जिसके बाद यूं तो धूप की तासीर कम पड़ने लगी है, लेकिन पिछले 24 घंटे में भागलपुर सहित पूरे अंग प्रदेश में मौसम ने करवट लिया है और आसमान एक ओर जहां बादलों से ढका रहा है वहीं हवा चलने के कारण और बूंदाबांदी होने से अचानक ठंड ने दस्तक दे दी,

आने वाले दिनों में अब कड़ाके ठंड पड़ने वाली है,मौसम विभाग ने दिसंबर के पहले सप्ताह से ही कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई है, न्यूनतम तापमान के साथ-साथ अधिकतम तापमान में भी कमी आएगी,बिहार कृषि विश्वविद्यालय के ग्रामीण मौसम सेवा के नोडल अधिकारी ने बताया कि चक्रवाती तूफान एक्टिव रहने के कारण बहुत जल्द तेज गति से भागलपुर और आसपास में बर्फीली हवाएं चलेंगी,

जिससे तापमान में और भी गिरावट आएगी और लोगों को ठिठुरन महसूस होगी, आसमान में घने बादल छा सकते हैं और बारिश भी हो सकती है। बारिश होने के बाद तापमान तेजी से नीचे गिरेगा,ऐसी स्थिति में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा.

Whatsapp group Join