भागलपुर में मानसून भले सक्रिय है पर क्षेत्र बार हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। सोमवार की शाम शहरी क्षेत्र में 20.4 मिलीमीटर जोरदार बारिश हुई पर अन्य प्रखंडों बारिश नहीं होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। वे पानी के अभाव में धान की रोपनी नहीं कर पा रहे हैं।

जिले के 52 हजार हेक्टेयर में धान की खेती होती है, लेकिन अभी तक मात्र 34.4 फीसद ही रोपनी हो पाई है।

मौसम पूर्वानुमान

Whatsapp group Join

बिहार कृषि विश्वविद्यालय मौसम विभाग के नोडल पदाधिकारी प्रो. बीरेंद्र कुमार ने पूर्वानुमान में बताया है कि पांच अगस्त तक 95 फीसद बारिश होने की संभावना है।

समसामयिक सलाह

उन्होंने ने किसानों को समसामयिक सलाह में रोपनी की तैयारी पूरी कर लेने की सलाह दी है ताकि अगले पांच दिनों में होने वाली बारिश का लाभ उठाया जा सके।

यूं होगी पांच दिनों तक बारिश

दिनांक वर्षा मिलीमीटर में

01 अगस्त 15

02 अगस्त 10

03 अगस्त 30

04 अगस्त 30

05 अगस्त 10

कुल 95