बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2021 में शामिल होने के लिए नौवीं में नियमित रूप से पढ़ने और स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों के लिए विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने और शुल्क जमा करने की तिथि बढ़ा दी है। इस संबंध में बाेर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि पहले शुल्क जमा करने की तिथि 31 अगस्त थी।

अब विद्यार्थी विलंब शुल्क के साथ सात सितंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शुल्क जमा कर सकेंगे। यदि विद्यालय प्रधान द्वारा किसी कारणवश निर्धारित अवधि तक रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा नहीं किया जाता है, तो वैसी स्थिति में दिनांक सात सितंबर तक ऑनलाइन भरे गए रजिस्ट्रेशन से संबंधित केवल शुल्क नौ सितंबर तक जमा हो सकेंगे।

साथ ही बिहार बाेर्ड ने इंटर एवं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2020 में शामिल होने के लिए विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि चार अगस्त तक तय की थी। चार अगस्त तक जिन विद्यार्थियों का फॉर्म भरा गया था और उनका परीक्षा शुल्क दो सितंबर तक जमा नहीं हुआ है तो उन छात्रों के स्कूल प्रधान 11 सितंबर तक शुल्क का भुगतान कर सकेंगे।

Whatsapp group Join

बाेर्ड अध्यक्ष ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने में असुविधा होने पर जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। मैट्रिक परीक्षा के लिए समस्या होने पर 0612-2232074, 2232257, 2232239 पर तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में समस्या के लिए 0612-2230039, 2235161 पर सम्पर्क कर सकते हैं।