मदन अहल्या महिला महाविद्यालय प्रांगण में शुक्रवार को अंतर महाविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता-2019 में एसएम कॉलेज भागलपुर की टीम विजेता बनी। जेपी कॉलेज नारायणपुर की टीम दूसरे स्थान पर रही। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन टीएमबीयू के प्रति कुलपति प्रो. रामयतन प्रसाद व डीएसडब्ल्यू योगेंद्र प्रसाद ने किया। इस दौरान अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

उद्घाटन मैच एसएम कॉलेज भागलपुर व पीजी एथलेटिक्स कॉलेज के बीच खेला गया। एसएम कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले कैचिंग का निर्णय लिया। एसएम कॉलेज ने पीजी एथलेटिक्स कॉलेज को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। एसएम कॉलेज को 50 व पीजी एथलेटिक्स टीम को 25 अंक प्राप्त हुए। दूसरा मैच एसएसबी कॉलेज व सबौर कॉलेज सबौर के बीच खेला गया। एसएसवी कॉलेज को 42 अंक व सबौर कॉलेज सबौर को 19 अंक आए। एसएसबी कॉलेज मैच जीत कर सीधा सेमीफाइनल में पहुची।

एसएम कॉलेज को 47 और जेपी को मिले 24 अंक

दूसरा सेमीफाइनल एसएम कॉलेज भागलपुर एवं एसएसबी कॉलेज के बीच खेला गया। मैच जीतकर एसएम कॉलेज फाइनल में पहुंची। मैच में एसएम कॉलेज की टीम को 47 अंक, जबकि एसएसबी कॉलेज को 24 अंक प्राप्त हुए। इसके बाद फाइनल मुकाबला एसएम कॉलेज भागलपुर व जेपी कॉलेज नारायणपुर के टीम के बीच खेला गया।

Whatsapp group Join

वॉक ओवर लेकर दोनों टीम सीधे सेमीफाइनल में पहुंची

वहीं प्रतियोगिता में जीबी कॉलेज नवगछिया व बीएन कॉलेज भागलपुर की टीम के शामिल नहीं होने से जेपी कॉलेज नारायणपुर की टीम व मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय की टीम को वाक ओवर मिला और दोनों ही टीम सीधे सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंच गईं। सेमी फाइनल मुकाबला जेपी कॉलेज नारायणपुर व मदन अहल्या महिला महाविद्यालय नवगछिया के बीच खेला गया। सेमीफाइनल मुकाबले में जेपी कॉलेज नारायणपुर की टीम मैच जीतकर फाइनल में पहुंची। मैच में जेपी कॉलेज की टीम को 49 व मदन अहल्या महिला महाविद्यालय की टीम को 35 अंक प्राप्त हुए।