नवगछिया:- पुलिस जिला नवगछिया NH-31 जीरो माइल से लेकर भागलपुर NH-31 जीरो माइल तक भीषण जाम की शिलशिला बदस्तूर जारी है। जहाँ सोमवार सुबह से ही शाम तक नवगछिया जीरो माइल से लेकर भागलपुर जीरो माइल तक भीषण जाम की समस्या बनी रही.जाम में दो पहिया वाहन से लेकर बड़ी वाहन NH-31 पर रेंगती नज़र आई.एक ओर जहाँ NH-31 पर भीषण जाम की समस्या बनी रही .वही दूसरी ओर तेतरी- 14 नंबर रोड भी जाम की कहर से कराह रही थी, दो पहिया वाहन सहित बड़ी वाहन 14 नंबर रोड पर रेंगते हुए आगे बढ़ रही थी.

भीषण जाम से उतपन्न समस्या को देखते हुए कई यात्री करकराती धूप में पैदल यात्रा करने को विवश हो गए,जबकि कई यात्री मजबूरन वापस घर लौटने को विवश हो गए.वही कई यात्री यात्रा करने के बाद थक जाने की वजह से रोड के किनारे ही अपना आशियाना बना लिए.

जाम का मुख्य वजह लोक-आस्था का महापर्व बताया जा रहा है.नवगछिया अनुमण्डल अंतगर्त सभी प्रखंड के श्रद्धालू लोक-आस्था के महापर्व छठ पर गंगा स्नान करने को लेकर श्रद्धालुओं की ताँता उमर परीं.NH-31 विक्रमशिला सेतु सहित तेतरी-14 नंबर रोड पर जाम की विषम स्तिथि को देखते हुए भागलपुर जिले के तमाम पुलिस कर्मी दल बल के साथ पहुँचे जहाँ 6 घण्टे की अथक प्रयास के बाद संध्या 5 बजे जाम से हल्की निजात मिली