नवगछिया : डीआईजी विकास वैभव ने बुधवार को नवगछिया एसपी निधि रानी के कार्यालय के एकाउंट सेक्शन और लूट व डकैती की घटनाओं की समीक्षा की। एसपी व एसडीपीओ परवेंद्र भारती से घटनाओं की जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि हाल में लूट की घटनाओं में वृद्धि हुई है। जिन थाना क्षेत्रों में अपराध की ज्यादा घटनाएं हुई हैं, वहां अब तक पुलिस द्वारा क्या कार्रवाई की गयी है। अगर नहीं तो एसपी को संबंधित थानाध्यक्षों पर कार्रवाई के लिए कहा गया है।

साथ ही वर्षों से फरार चल अपराधी की अचल संपत्ति जब्त करने का निर्देश एसपी को दिया। डीआईजी ने कहे कि अपराधियों ने चल-अचल और बेनामी संपत्ति जो दूसरे के नाम पर खरीदी है, उसका पता लगाएं और उसे भी जब्त करे।

Whatsapp group Join

उन्होंने बताया कि पुलिस हेडक्वार्टर के निर्देश के आलोक में एकाउंट सेक्शन में खर्च की राशि की समीक्षा के दौरान पाया गया कि जो राशि खर्च हुई है, वह सरकारी नियमों के तहत खर्च हुई है। पुराने भवनों की मरम्मत होनी है। एसपी कार्यालय और एसपी आवास सरकारी जमीन पर नहीं है। इसके लिए पुलिस लाइन में जमीन चिह्नित की गयी है। जल्द ही भवनों के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा जाएगा।.