नारायणपुर : जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के चौहद्दी गांव में गुरुवार को वार्ड संख्या दो में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या एक पर सहायिका अंजू देवी ने बच्चों पर गर्म लोहिया और सुज्जी फेंक दी। इससे पांच बच्चे जख्मी हो गए, जिनका इलाज ग्रामीण चिकित्सकों के यहां कराया गया। इस बीच सहायिका वहां से भाग निकली।

घटना से उग्र अभिभावकों व ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। मुखिया ईशो यादव की सूचना पर भवानीपुर ओपी पुलिस व बीडीओ अजय प्रकाश राय पहुंचे और लोगों को समझा कर शांत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को सहायिका अंजू देवी केंद्र पर अकेली थी। सेविका इंदु कुमारी नहीं आई थी।

केंद्र परिसर में बच्चे खेल रहे थे, शोर-शराबा हो रहा था। शोर सुन सहायिका अचानक भड़क उठी। उस वक्त उसके हाथ में गर्म लोहिया और उस पर तली हुई सुज्जी थी, जिसे उसने खेल रहे बच्चों पर उड़ेल दी और भाग निकली। बीडीओ ने कहा कि बच्चों के शरीर पर गर्म सुज्जी फेंकना निंदनीय घटना है। इसकी रिपोर्ट वरीय अधिकारी को दी जाएगी।

Whatsapp group Join