नवगछिया : प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी में शार्ट सर्किट से लगी आग में तेरह घर जलकर राख हो गये। शुक्रवार सुबह सात बजे के करीब बिजली के तार से निकली चिंगारी से फूस के घर में आग लग गयी। आग इतनी तेजी से फैला कि एक दर्जन से अधिक घर जल गये। दर्जनों लोगों के घर में रखे सामान जलकर राख हो गये। आग लगने के बाद मौके पर थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल बना रहा। आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।

ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को दी गई। स्थानीय लोगों एवं मौके पर पहुंची दमकल द्वारा आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। हालांकि तब तक घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो चुका था।

इनके घर जले

शार्ट सर्किट से लगी आग में जहांगीरपुर बैसी निवासी मो. फोदी, मो. बेचू, मो. मोतालिब, मो. कबीर, सलीम, रहीस, अब्बास, नाजिर, ओजिर, अंसार, साबिर, अहसान, मुस्ताब व मोहम्मद कुद्दीस के घर जल गये। मौके पर पहुंचे पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय मंडल, पूर्व सरपंच गफ्फार आलम, समाजसेवी मो. इस्तीखार ने पीड़ित लोगों से मिलकर स्थानीय अंचलाधिकारी से मुआवजा देने की मांग की है।

Whatsapp group Join