नवगछिया : व्यवहार न्यायालय में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 376 मामलों का निष्पादन सुलह व समझौते के आधार पर किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निष्पादन को लेकर चार बेंच बनाए गए थे. बेंच संख्या एक पर न्यायिक पदाधिकारी के रूप में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय एस के सिंह, अधिवक्ता केसरी कुमार गोस्वामी एवं पूजा कुमारी मौजूद थी. बेंच एक पर एमएसिटी के एक मामले का निष्पादन किया गया. जबकि यूको बैंक के 183 मामलों का निष्पादन हुआ.

बेंच संख्या दो पर न्यायिक पदाधिकारी के रूप में एसीजेएम वन ओम सागर, अधिवक्ता प्रवीण कुमार प्रभात एवं सोनिका मिश्रा थी. बेंच पर दो अपराधिक मामले एवं 63 बिहार ग्रामीण बैंक के मामलों का निष्पादन किया गया. बेंच संख्या तीन पर न्यायिक पदाधिकारी के रूप में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी प्रमोद कुमार पांडे एवं अधिवक्ता रजनीश कुमार सिंह व रिता कुमारी मौजूद थी. बेंच पर एक अपराधिक मामले, बीएसएनएल के 74 मामले एवं बैंक के कुल 41 मामलों का निष्पादन किया गया.

वहीं बेंच संख्या चार पर न्यायिक पदाधिकारी के रूप में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार यादव , अधिवक्ता कृष्ण कौशल सिंह एवं प्रेमलता कुमारी मौजूद थे. बेंच पर आठ अपराधिक मामले एवं 104 विभिन्न बैंकों से संबंधित मामलों का निष्पादन किया गया. इससे पूर्व राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत के मौके पर बड़ी संख्या में लोग अपने मामलों का निष्पादन को लेकर पहुंचे हुए थे. मौके पर लोक अदालत कर्मी शशी कुमार एवं तूलिका कुमारी मौजूद थी.

Whatsapp group Join