प्रखंड के बभनगामा बाजार स्थित ग्रामीण बैंक शाखा में बुधवार को दिन के 11 बजे पिता का शव को लेकर पैसा निकालने बेटियां पहुंच गईं। यह देख बैंक परिसर में भीड़ जुट गई। परिजन शाखा प्रबंधक शंकर पासवान पर बैंक में जमा राशि देने का दबाव बनाने लगे। मामला बिगड़ता देख शाखा प्रबंधक इसकी सूचना बिहपुर पुलिस को दी। इसके बाद थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने की कोशिश की।

लेकिन परिजनों का कहना था कि जब तक पैसा नहीं मिलेगा शव लेकर नहीं जाएंगे। पुलिस और शाखा प्रबंधक ने उनसे सभी कागजात लेकर आने को कहा। इसके बाद करीब 12 बजे वे शव लेकर चले गए। बता दें कि 65 वर्षीय राजेन्द्र सिंह का निधन बुधवार को हो गया।

मृतक की बेटियां महगी देवी व सुबधी देवी ने सोचा कि पिता के मरने के बाद पैसा कैसे निकलेगा। दोनों ने बताया कि पिता के खाते में नाॅमिनी कोई नहीं है। मां का पहले ही निधन हो चुका है। यदि पैसा निकल जाता तो अंतिम संस्कार करने में सुविधा होती।

Whatsapp group Join