नवगछिया : नवगछिया व्यवहार न्यायालय में शनिवार को अनुमंडल विधिक सेवा समिति के तत्वाधान में राष्ट्रीय लो लोक अदालत का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन न्यायिक पदाधिकारी एडीजे टू सुजीत कुमार सिंह, एडीजे थ्री अमिताभ चौधरी, मुंसिफ तरुण कुमार झा, एसडीजेएम प्रमोद कुमार पांडे, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 693 मामलों का निष्पादन किया गया. जिसमें बैंक के 648 मामले, बीएसएनल के 33 मामले, आठ अपराधिक मामले एवं तीन दुर्घटना बीमा के मामलों का निष्पादन किया गया. बैंक, दुर्घटना बीमा एवं बीएसएनएल के कुल 686 मामले का सेटल अमाउंट तीन करोड़ 15 लाख 47 हजार 438 रुपये निर्धारित किया गया.

राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए पांच बेंच बनाए गए थे. बेंच संख्या एक पर न्यायिक पदाधिकारी के रूप में एडीजे टू सुजीत कुमार सिंह एवं अधिवक्ता लल्लूराम थे. बेंच पर बिहार ग्रामीण बैंक के 80 मामलों का निष्पादन किया गया. सभी मामलों का सेटल अमाउंट 40 लाख 80 हजार निर्धारित किया गया. मौके पर नो लाख 81हजार की रिकवरी भी हुई..बेंच संख्या दो पर न्यायिक पदाधिकारी एडीजे थ्री अमिताभ चौधरी एवं अधिवक्ता रविंद्र कुमार थे. बेंच पर एसबीआई के 82 मामलों का निष्पादन किया गया. जिसका सेटल अमाउंट चार लाख 20 हजार 260 निर्धारित किया गया।बेंच पर दुर्घटना बीमा के तीन मामले का निष्पादन किया गया. जिसका सेटल अमाउंट 15 लाख निर्धारित किया गया.

बेंच संख्या तीन पर न्यायिक पदाधिकारी के रूप में एसडीजेएम प्रमोद कुमार पांडे एवं अधिवक्ता रिता कुमारी थी. बेंच पर पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एवं इलाहाबाद बैंक के कुल 52 मामलों का निष्पादन किया गया. जिसका सेटल अमाउंट 24 लाख 42 हजार 288 रुपये निर्धारित किया गया. बेंच पर चार अपराधिक मामले का भी निष्पादन भी सुलह एवं समझौते के आधार पर किया गया. बेंच संख्या चार पर न्यायिक पदाधिकारी के रूप में मुंसिफ तरुण कुमार झा एवं अधिवक्ता संजीव कुमार सिंह थे.

Whatsapp group Join

बेंच पर बीएसएनल के 33 मामले का निष्पादन किया गया. जिसका सेटल अमाउंट 49 हजार निर्धारित किया गया. बेंच पर दो अपराधिक मामले का भी निष्पादन किया गया. बेंच संख्या पांच पर न्यायिक पदाधिकारी के रूप में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार यादव एवं अधिवक्ता सोनिका मिश्रा थी। बेंच पर यूको बैंक के 434 मामले का निष्पादन किया गया. जिसका सेटल अमाउंट दो करोड़ दस लाख पांच हजार सात सौ रुपये निर्धारित किया गया. बेंच पर दो अपराधिक मामलों का भी निष्पादन किया गया.