खरीक : ख़रीक प्रखंड के प्रखंड संसाधन केंद्र में छात्र और छात्राओं को मिजेल्स और रूबेला बीमारी की रोकथाम और अभिभावकों को जागरूक करने के लिए प्रक्षिक्षण दिया गया.विभाग द्वारा प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी सह अठगामा एपीएचसी प्रभारी डॉ संत कुमार निराला ने मौजूद शिक्षकों को बताया कि 15 जनवरी से विद्यालय में शिविर लगाकर नौ माह से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चों को मिजल्स एवं रूबेला बीमारी रोकथाम के लिए एमआर वेक्सीन दिया जाएगा.

उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों से शिविर से पहले अपने-अपने विद्यालय के बच्चों एवं अभिभावकों को इसकी जानकारी देकर जागरूक करने की अपील की.ताकि शिविर में अधिक से अधिक बच्चे सहभागी हो सकें.

चिकित्सक ने मिजेल्स और रूबेला बीमारी के लक्षण समेत अन्य कई विशेष जानकारी दी इस अवसर पर प्रखंड सभी प्राथमिक,मध्य एवं उच्च विद्यालयों के एचएम और शिक्षक मौजूद थे.

Whatsapp group Join