नवगछिया : मदन अहिल्या महिला कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आत्म रक्षा शिविर मिशन साहसी के तहत 10 दिवसीय आत्म रक्षा शिविर की शुरुआत की। अभाविप की कॉलेज अध्यक्ष स्मृति सिंह के नेतृत्व में शुरू इस शिविर में अंतर्राष्ट्रीय ताईक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर व ब्लैक बेल्टेड मोनी कुमारी छात्राओं को आत्म रक्षा का प्रशिक्षण दे रही हैं।

कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व प्राचार्या डॉ. भावना झा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष लवली कुमारी, अभाविप की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य खुशबु राज, पूर्व छात्रसंघ सचिव आकांक्षा चौधरी, उपाध्यक्ष प्रतिभा झा, शिक्षिका मीना कुमारी, डॉ. रीता रॉय, शिक्षिक प्रो. शैलेश कुमार व प्रशिक्षक जेम्स फाइटर ने संयुक्त रूप से किया। इतिहास की विभागाध्यक्ष डॉ. रीता राय ने कहा कि मिशन साहसी छात्राओं के लिए बहुत जरूरी है।

सभी मन लगाकर सीखें और साहसी बनें। अभाविप की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने बताया कि अभाविप ने पिछले वर्ष पूरे देश में छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मिशन साहसी अभियान शुरू किया था। इसमें देश भर की लाखों छात्राओं ने प्रशिक्षण लिया। शिविर के पहले दिन रुनझुन कुमारी, कोमल राज, निशा कुमारी, प्रेरणा कुमारी, हीरा कुमारी, अन्नू, शालिनी, राधिका, जूही, रूही, साक्षी, तनु, अनुराधा सहित सौ छात्राओं ने हिस्सा लिया। मौके पर शिक्षिका प्रेमशिला शरण, अनीता कुमारी, मीना कुमारी, अभाविप भागलपुर की नगर सह मंत्री प्रीति कुमारी आदि उपस्थित थीं।

Whatsapp group Join