नवगछिया | मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण को लेकर एनएसएस की छात्राओं ने पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर को हराभरा रखने के लिए पूरे परिसर में एक सौ छायादार पौधे लगाए। अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. डॉ. कुमारी सुदामा यादव ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्या ने कहा कि जिस तरह से पेड़ कट रहे हैं, उसका प्रभाव वातावरण पर पड़ रहा है। पृथ्वी पर जीवन को संरक्षित रखने और स्वच्छ वातावरण के लिए पौधों का होना आवश्यक है। इस दौरान छात्राओं ने हर वर्ष एक पौधा लगाने का संकल्प लिया।