नए साल में नवगछिया नगर पंचायत नगर परिषद में बदल जाएगा। इससे वार्डाें का पुनर्गठन हाेगा। इसके अलावा जिले के चार प्रखंडाें की चार पंचायत भी नगर पंचायत में तब्दील हाे जाएगी। महेशरामपुर, अकबरनगर, हबीबपुर व सबाैर नगर पंचायत बनेंगी। बुधवार काे डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में हुई अफसराें की बैठक में इसकाे हरी झंडी दी गई। अब जिला प्रशासन यह प्रस्ताव नगर विकास विभाग के पास भेजेगा। वहीं से इसकी अधिसूचना जारी हाेगी।

12 हजार से अधिक अाबादी पर बनती है नगर पंचायत

काेई भी पंचायत नगर पंचायत तब बनती है जब उसकी अाबादी 12 हजार से अधिक हाे। इन चार पंचायताें की अाबादी 2011 की जनगणना के अनुसार 12 हजार से अधिक पाई गई है। इसकी रिपाेर्ट प्रशासन काे जिला संाख्यिकी विभाग ने उपलब्ध कराई है। इन पंचायताें की कुल अाबादी के 50 फीसद से कम लाेग ही किसानी से जुड़े हैं। यानी 50 फीसद से अधिक लाेगाें की अाजीविका गैरकृषि कार्य है। अफसराें ने बताया कि ये चाराें पंचायत नगर पंचायत बनने के मापदंड पर खरी उतरती है। जिला प्रशासन ने नगर विकास विभाग काे ये प्रस्ताव मई में भी भेजा था। लेकिन नगर िवकास ने एक समिति बनाकर सभी मापदंडाें की जांच कर नए सिरे से प्रस्ताव मांगा था।

ये बनेंगी नगर पंचायत

प्रखंड ——–पंचायत
पीरपैंती—- -महेशरामपुर
सुल्तानगंज -अकबरनगर
जगदीशपुर– हबीबपुर
सबाैर ——–सबाैर

Whatsapp group Join

नगर पंचायत बनने मिलेंगी शहर जैसी सुविधाएं

अफसराें ने बताया कि नगर पंचायत बनने से इन पंचायताें में शहर वाली सुविधाएं लाेगाें काे मिलेगी। लाेगाें काे सड़क, लाइट, सफाई अादि की बेहतर सुविधा मिलेगी। बैठक में डीडीसी सुनील कुमार, विकास शाखा के प्रभारी सीनियर डिप्टी कलेक्टर अमित कुमार, डीअारडीए डायरेक्टर सह प्रभारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रमाेद कुमार पांडेय अादि माैजूद थे।