नवगछिया | अंचल में आरटीपीएस काउंटर पर जाति, आय व निवास प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर अवैध रूप से पैसे की मांग किए जाने का मामला सामने आया है। इसमें प्रमाण पत्र बनाने के नाम खुलेआम रिश्वत देने/लेने की वीडियो वायरल हुई है।

वायरल वीडियो में आरटीपीएस कर्मचारी को खुलेआम एक छात्र रिश्वत दे रहा है। बताया जाता है कि छात्र नवगछिया प्रखंड के जगतपुर निवासी संगम कुमार परेशान होकर यह वीडियो बनाई और उसे दिखाते हुए एसडीओ मुकेश को कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया है।

दिए गए आवेदन में उसने इस बात उल्लेख किया है कि वह जाती, आय, निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए अंचल आरटीपीएस गया था। जहां पर पंकज नामक व्यक्ति ने पांच सौ रुपए की मांग की। हलाकि ये विडियो कितना सही है जाँच के बाद पता चल पायेगा बता दे कि इस विडियो में कही भी कर्मी पैसे लेते नहीं दिखा

Whatsapp group Join